ग़ाज़ियाबाद से पार्षद सरदार सिंह भाटी एवम समस्त भक्तजनों के नेतृत्व मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714 

साहिबाबाद
. हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद से पार्षद सरदार सिंह भाटी एवम समस्त भक्तजनों के नेतृत्व मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी ने रिबन काटकर किया और उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री माननीय नरेन्द्र कश्यप जी ने शोभायात्रा मे झांकी बने श्रीराम जी , लक्ष्मण जी श्री हनुमान जी को माला पहनाकर एवम टिका करके आशीर्वाद प्राप्त कियाl .

. डॉ अनिल अग्रवाल जी ने विशाल शोभायात्रा के आयोजन के लिए प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति के सस्थापक जग्गन्नाथ जी मुकेश जी,पंडित रामकिशोर शास्त्री जी पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य,कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,सुशील जी,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा, अशोक, यशपाल,भोपाल यादव,वीरपाल कटारिया, मुकेश यादव एवं समस्त उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त कर श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करी.

 पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया शोभायात्रा मे भव्य बजरंगबली,गणेश जी गौरी-पार्वती, राधा-कृष्ण, सीताराम हनुमान जी एवम अन्य भव्य झाकियां समस्त समाज की आकर्षण का केंद्र रहीं.यह यात्रा शालीमार गार्डन मैन प्राचीन श्रीराम मंदिर से आरम्भ होकर पप्पू कॉलोनी,प्रयास पार्क, 80 फूटा रोड, छाबड़ा कॉलोनी, सूर्या पार्क, विक्रम एन्क्लेव,स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव,भारत माता चौक शालीमार गार्डन मैन,विजय पार्क कोणार्क पब्लिक स्कूल से होते हुए शहीद नगर,जवाहर पार्क से गौरी शंकर एन्क्लेव से पुनः प्राचीन श्री राममंदिर पर यात्रा का समापन भंडारे एवम प्रसाद के वितरण करके हुआ. यात्रा मे हज़ारों की संख्या मे भक्तजन प्रभु कीर्तन मे झूमते हुए, आनंद लेते हुए नज़र आये. जगह - जगह शोभायात्रा का निवासियों द्वारा भव्य स्वागत एवम जलपान, प्रसाद की अच्छी व्यवस्था की गई .

रवि भाटी ने शोभा यात्रा मे पहुंचे अतिथिगण, भक्तजन श्रद्धालु एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता गण सभी समिति के लोग, पुलिस प्रशासन एवं जगह-जगह सुंदर जलपान की व्यवस्थाओं के लिए जनता का धन्यवाद आभार व्यक्त किया l

इस अवसर पर श्री भानु जी, श्री श्रीकांत जी, श्री सुशील जी, श्री अजय जी, मनोज जी, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या जी,लीलू प्रधान जी,राठौरियाजी, रामनिवास बंसल जी, मंगला जी,अमरदीप जी, दिलीप जी, हरीश जी, जीतेन्द्र जी सुनील जी, कैलाश जी,बबलू पाल, उदयभान ठाकुर,रॉक भाई, रवि हिंदुस्तानी, अंकित गिरी, पवन चौहान, रोहित चौहान, मोनू, दीपक दिवाकर, सचिन,गुप्ता जी, धर्मपाल चौधरी, बबली चौहान, डॉक्टर कुशुम, समाचार, रामपाल, अनिल सक्सेना, रघुवीर, सोनू चौधरी, मावी जी, परख हॉस्पिटल डॉ पी के त्यागी जी, अमर सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, मित्तल जी,सकलानी जी, साबू राम यादव जी, दिनेश यादव, सतीश अग्रवाल, अजय डॉक्टर, सुशील जी बैंक मैनेजर,रामचंद्र प्रधान जी, हरिओम सिंगल, टीनू,मास्टर वी सी सिंह, अनिल मिश्रा, धर्मेन्द्र चौधरी, टिंकू, जॉनी, मोनू, आकाश, सूरज, मुकेश, झानी, अमर सिंह, अरुण पाल, अरुण चौधरी,मीरा, ममता, सोनी, बबिता, विजेता, सोनम, अंशु, आयुष, स्वास्तिक, रेनू, जी बी एस भाना,राहुल, सुधीर सक्सेना, चौहान, विनोद यादव,धर्मेन्द्र,मोहित,रोहित, कर्नल साहब, नाजिर चौहान आदि हज़ारो श्रद्धालुगण शोभायात्रा में उपस्थित रहे