गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज ने अपने करियर की शुरूआत ग्लैमरस इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ की लेकिन अपने यूट्यूब चैनल, जलसा रायुडू के जरिए वह लाइमलाइट में नजर आई और उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। सोशल मीडिया पर फेमस होने के साथ-साथ वह वेब सीरीज मैडम सर मैडम अंते में एक्टिंग का ऑफर मिला।
कौन है गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज
गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज ने अपने करियर की शुरूआत ग्लैमरस इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ की लेकिन अपने यूट्यूब चैनल, जलसा रायुडू के जरिए वह लाइमलाइट में नजर आई और उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। सोशल मीडिया पर फेमस होने के साथ-साथ वह वेब सीरीज मैडम सर मैडम अंते में एक्टिंग का ऑफर मिला। उन्होंने बहुत शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की खबर सुनने के बाद से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी कई लोग सदमे में आ गए है। फैंस को अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि गायत्री अब इस दुनिया में नहीं हैं।