मुचलका पाबंद होने के बावजूद कानून तोड़ने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह: सीओ सुनील कुमार सिंह

एक बार दी जाएगी मोहलत, दोबारा कानून तोड़ने पर आरोपित व जमानती की बढ़ेगी मुश्किल-सुनील कुमार सिंह

मोदीनगरमुचलका पाबंद होने के बावजूद कानून तोड़ने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके अलावा शांतिभंग जैसी धाराओं में एक बार गिरफ्तार होने के बाद यदि उसने दोबारा से कानून व्यवस्था को बिगाडने की कोशिश की तो पुलिस आरोपित की जमानत

रद कराने के लिए एसडीएम को विशेष रिपोर्ट भेजेगी। साथ ही आरोपित से पाबंद की गई धनराशि को वसूलने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अकसर देखने में आता है कि जिस व्यक्ति को एक बार मुचलका पाबंद कर दिया गया या फिर उसको शांतिभंग के अभियोग में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया गया। तो वह जमानती दाखिल कर जमानत कराकर घर आ जाता है और वह दोबारा से कानून तोड़ता है। ऐसे लोग कानून

को खेल समझने की भूल करते हैं। ऐसे लोगों को अब पुलिस चिन्हित कर रही है। उनकी रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट को भेजी जाएगी। ताकि उनको कोर्ट से जमानत न मिले। साथ ही जिस धरोहर राशि के तहत उनको जमानत मिली है, उसकी वसूली की प्रक्रिया भी शुरू होगी। सीओ ने बताया कि जमानतियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय होगी। ऐसे तत्वों की जमानत लेना जमानतियों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकता है।

मुरादनगर पुलिस ने कई गिरफ्तार किए:

मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बिलाल मस्जिद के निकट से मोहम्मद कासिम, इसरार, असलम, दानिश, अनस, नौशाद, पप्पू, सरताज को गिरफ्तार किया गया।

आरोपित आपस में झगड़ा कर रहे थे। आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी स्थिति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी सकती।