सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने के लिए पांच प्रत्याशी पहुंचे

शिक्षा की बात करें तो सुदेश शर्मा ने हाथरस के एमजी पालिटेक्निक कालेज से सिविल इंजीनियरिग में डिप्लोमा किया है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल डिग्री की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीए द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई की है।



गाजियाबाद
. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीट पर है। इनमें से पांच सीट गाजियाबाद में हैं। सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने के लिए पांच प्रत्याशी पहुंचे। इनमें से मोदीनगर विधानसभा सीट पर रालोद द्वारा प्रत्याशी बनाए गए सुदेश शर्मा ही ऐसे प्रत्याशी निकले, जिनके खिलाफ गाजियाबाद से लेकर शामली तक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र में लिखा है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

शिक्षा की बात करें तो सुदेश शर्मा ने हाथरस के एमजी पालिटेक्निक कालेज से सिविल इंजीनियरिग में डिप्लोमा किया है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल डिग्री की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीए द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई की है। साहिबाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा एमएमएच डिग्री कालेज से बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है। साहिबाबाद से ही आप प्रत्याशी छवि यादव शिक्षा के मामले में अन्य प्रत्याशियों से आगे हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में पीएचडी कर रखी है। मुरादनगर विधानसभा सीट से सुभाष भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा ने एमएमएच डिग्री कालेज गाजियाबाद से बीए, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र में एमए, एमएमएच डिग्री कालेज से विधि स्नातक और जेवी जैन डिग्री कालेज सहारनपुर से बीएड की पढ़ाई पूरी की है।

प्रत्याशियों का ब्यौरा


सुदेश शर्मा

राजनीतिक दल - रालोद

निर्वाचन क्षेत्र - मोदीनगर विधानसभा सीट

निवासी - कृष्णपुरा मदनपुरा, मोदीनगर

पत्नी -अंजू शर्मा

आपराधिक मामले - सात

-सुदेश के खिलाफ भोजपुर, मोदीनगर, रेलवे सुरक्षा बल शामली और मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज है। वर्ष 2017 के चुनाव मे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, नगरपालिका के चुनाव में बिना अनुमति रैली करने, वर्ष 2016 में रेल रोको आंदोलन और 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के दिल्ली स्थित आवास को स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में केस दर्ज हुए हैं।

हाथ में नकदी - सुदेश के पास 36 हजार उनकी पत्नी अंजू शर्मा के पास 15 हजार की नकदी है।

-पति और पत्नी के पास वाहन नहीं है।

-सुदेश के पास 90 हजार रुपये के सोने के जेवर और उनकी पत्नी के पास 290 ग्राम सोने के जेवर 11.40 लाख रुपये के और चांदी के 500 ग्राम जेवर 85 हजार रुपये के हैं।

-सुदेश के पास एक पिस्टल और एक रायफल है।

-सकल कुल मूल्य - सुदेश के पास 1.75 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 1.93 करोड़ रुपये है। सुदेश के नाम पर संपत्ति नहीं है उनकी पत्नी के नाम 10.32 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

-सुदेश के ऊपर ऋण नहीं है। उनकी पत्नी 27.14 लाख रुपये की कर्जदार हैं।

आय का जरिया -सुदेश को पूर्व विधायक के सापेक्ष पेंशन और प्रतिभूतियों पर ब्याज मिलता है, उनकी पत्नी व्यापार और किराया के माध्यम से आमदनी करती हैं।

पांच साल में शहर की दुर्दशा हो गई है। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ूंगा। यदि मतदाताओं ने मुझे विधायक बनाया तो मोदीनगर में सबसे पहले ट्रामा सेंटर बनवाने की मांग करूंगा, ताकि उपचार के लिए मरीजों को परेशानी न हो। (सभी  केस  किसानों, गरीबों, के हित के लिये ही है।)

- सुदेश शर्मा, रालोद प्रत्याशी, मोदीनगर विधानसभा सीट।

सुशांत गोयल

राजनीतिक दल - कांग्रेस

निर्वाचन क्षेत्र - गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट

निवासी - सराय नजर अली

पत्नी पूजा गोयल

आपराधिक इतिहास - शून्य

-सुशांत के पास 58 हजार की नकदी, पत्नी के पास 30 हजार की नकदी

-पति और पत्नी के पास कार कोई नहीं, सुशांत के नाम एक स्कूटी है।

-सुशांत के पास 100 ग्राम सोना 4.96 लाख रुपये का और उनकी पत्नी के नाम सोने के जेवर 160 ग्राम 7.93 लाख रुपये के, चांदी के जेवर 400 ग्राम 24 हजार रुपये के हैं।

-सकल कुल मूल्य 28.24 लाख और 61.06 लाख रुपये

-14.56 करोड़ रुपये की संपत्ति सुशांत के पास और उनकी पत्नी के पास 3.89 करोड़ रुपये के संपत्ति है।

-सुशांत पर 1.50 करोड़ रुपये का ऋण है

छवि यादव

राजनीतिक दल - आम आदमी पार्टी

निर्वाचन क्षेत्र - साहिबाबाद विधानसभा सीट

निवासी - ओरेंज काउंटी सोसायटी, इंदिरापुरम

पति - धर्मेंद्र यादव

आपराधिक इतिहास - शून्य

-छवि के पास 1.15 लाख की नकदी, पति के पास 44 हजार की नकदी

-छवि के पास क्रेटा और उनके पति के पास होंडा सिटी कार है।

-छवि के पास 120 ग्राम सोने के जेवर छह लाख रुपये के और धर्मेंद्र के पास 15 ग्राम सोना 75 हजार रुपये का है।

-सकल कुल मूल्य छवि के पास 54.02 लाख रुपये और धर्मेंद्र के पास 30.01 लाख रुपये है।

-35 लाख रुपये रुपये की संपत्ति छवि के पास और उनके पति के पास 1.50 करोड़ रुपये के संपत्ति है।

-छवि पर 22.52 लाख रुपये और धर्मेंद्र पर 50.89 लाख का ऋण है

-छवि गैस एजेंसी चलाती हैं और उनके पति सरकारी सेवा में हैं।

मनोज कुमार शर्मा

राजनीतिक दल - सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी

निर्वाचन क्षेत्र - मुरादनगर विधानसभा सीट

निवासी - महीउद्दीनपुर मैनापुर, मधुबन बापूधाम

पत्नी - नीतू शर्मा

आपराधिक इतिहास - शून्य

-मनोज के पास 1.75 हजार रुपये की नकदी, उनकी पत्नी के पास 1.90 हजार रुपये की नकदी

-मनोज के पास स्पलेंडर बाइक और उनकी पत्नी के पास होंडा सिटी कार है।

-मनोज के पास 70 ग्राम सोने के जेवर 3.46 लाख रुपये के और उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम सोने के जेवर 11.88 लाख रुपये के 1,000 ग्राम चांदी के जेवर 6.20 हजार रुपये के हैं।

-सकल कुल मूल्य सुनील के पास 7.26 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 23.75 लाख रुपये है।

-72 लाख रुपये रुपये की संपत्ति मनोज के पास है।

-मनोज और उनकी पत्नी के ऊपर ऋण नहीं है।

आय का जरिया- मनोज शर्मा का विधि व्यवसाय और उनकी पत्नी टेलरिग व्यवसाय से जुड़ी हैं।