शराबकांड में यूपी सरकार की कार्रवाई, फतेहपुर में आबकारी निरीक्षक समेत चार सस्पेंड

 Sultanpur, ticket, scam

मिलावटी शराब से शुक्रवार को दो लोगों की मौत और 19 की हालत बिगड़ने पर शनिवार को शासन ने बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी कमिश्नर आबकारी ने सदर निरीक्षक व बीट सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं, एसपी ने हल्का इंचार्ज और बीट सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया। गाजीपुर थानेदार के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। पुलिस ने शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर ठेकेदार को भी हिरासत में लिया है। एसपी सतपाल अंतिल ने कहा, मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

गाजीपुर थाने के भौली में गुरुवार की रात मिलावटी शराब पीने से गांव के मोती और भोला की मौत हो गई थी। गांव में निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के बाद एक साथ 20 से ज्यादा लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ी थी। डीएम और एसपी ने गांव पहुंच शराब पीने वालों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा। मामला शासन के पास पहुंचा तो आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह और बीट सिपाही नारायन दत्त त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इधर, एसपी सतपाल अंतिल ने हल्का इंचार्ज बृजेश कुमार माथुर और दीवान धर्मेन्द्र कुमार को भी हटा दिया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शराब लाकर बेचने वाले इंद्रो निवासी संतोष कुमार लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सभी ने इसी दुकान से शराब खरीदकर पी थी।