गुरुग्राम: बिजली गिरने से घायल 4 लोगों में से एक की मौत

sky lightning

गुरुग्राम में बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटना में पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों में से एक की मौत हो गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी वीडियो में दिखा था कि बारिश के दौरान गुरुग्राम के सेक्टर 82 में चार लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे, तभी आसमानी बिजली उनके ऊपर गिरी और सभी घायल हो गए। हालांकि, उनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। गुरुग्राम के सेक्टर-82 की वाटिका सोसाइटी में आसमानी बिजली गिरने से चार मजदूर झुलस गए। ये चारों लोग सिग्नेचर बिलाज सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारी थे। झुलसे हुए सभी कर्मचारियों को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई।

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि सोसाइटी में तेज बारिश हो रही है। बारिश से बचने के लिए ये चारों पेड़ के नीचे खड़े हैं। तभी अचानक आसमानी बिजली पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर गिर जाती है। आसमानी बिजली की चपेट में आने से वे सभी वहीं पर गिर जाते हैं। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई थी और बिजली भी कड़की थी।