दिल्ली में जब तक कोविड​​-19 पॉजिटिविटी रेट 1% से कम, तब तक स्थिति नियंत्रण में : सत्येंद्र जैन

satyendar jain

राजधानी दिल्ली में दिन-प्रतिदिन कोविड​​-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम है राजधानी में महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जैन बताया कि रविवार को 407 नए मामले समाने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत थी, जो एक प्रतिशत के निशान से काफी नीचे है।

उन्होंने कहा कि सोमवार का हेल्थ बुलेटिन जल्द ही जारी किया जाएगा और आज लगभग 350 मामले दर्ज किए गए हैं। इसलिए, हम सतर्क हैं, लेकिन जब तक पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से नीचे है, तब तक स्थिति नियंत्रण में है। जैन ने कहा कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में, जहां हाई पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया जा रहा है, वहां पर स्थिति अलग है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रविवार को 16.46 % पॉजिटिविटी रेट के साथ 16,620 मामले दर्ज किए गए, जबकि केरल में यह आंकड़ा 3.54 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,792 था। पंजाब में 4.81 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,492 मामले थे। वहीं, और गुजरात में 1.78 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 810 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन दिल्ली में 0.60 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 407 मामले सामने आए थे।

रविवार को, दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामले लगातार चौथे दिन 400 के पार रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में 419 नए कोविड​-19 मामले दर्ज किए गए, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत रहा।

शुक्रवार को, 431 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में दो महीनों का सबसे अधिक आंकड़ा था, जबकि गुरुवार को यह संख्या 409 थी। जैन ने शुक्रवार को कहा था कि अचानक प्रतिदिन 400 से अधिक संक्रमित मरीज मिलना "खतरे की घंटी नहीं" है, क्योंकि पॉजिटिविटी रेट अब भी एक प्रतिशत से नीचे है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और पूरी तरह से सतर्क हैं। 

उन्होंने तब कहा था कि प्रतिदिन 70,000-80,000 से अधिक टेस्ट किए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोरोना से हुई चार और मौतों के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 10,941 पर पहुंच गया था, जबकि 407 नए मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई।