नगर निगम ने शुरू किया होम कंपोस्टिंग अभियान









 स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम ने थोड़ी तैयारी तेज कर दी है ।देर से ही जागे, लेकिन अब नगर निगम शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे लाने की कोशिश में जुट गया है। इसके तहत गुरुवार को नगर निगम ने पल्लवपुरम तिरंगा पार्क से होम कंपोस्टिंग अभियान का शुभारंभ किया। मेयर सुनीता बर्मा, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, और नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ ही शहर के लोगों की भी है। होम कंपोस्टिंग की योजना आम लोगों की योजना है ।लोग घरों में अपने घर से निकले कूड़े से कंपोस्ट तैयार करें और उससे शहर को कूड़ा मुक्त बनाएं। अपने घर को हरियाली में बदलने का काम करें। अधिकारियों ने इंदौर का उदाहरण दिया ।उन्होंने कहा कि इंदौर इसी कारण से स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे आ रहा है ।वहां करीब 60 हजार घरों घरों में होम कंपोस्टिंग का काम लोग खुद कर रहे हैं। घर के कूड़े से कंपोस्ट तैयार कर घर की बागवानी में प्रयोग किया जा रहा है ।इससे बहुत राहत मिल रही है ।कूड़े का निस्तारण भी हो रहा है और हरियाली भी आ रही है। मेरठ नगर निगम ने 75 हजार घरों का लक्ष्य लेकर आज से इस काम की शुरुआत की है। शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के साथ ही हरियाली बढ़ाने में भी यह योजना कारगर साबित होगी। सुनीता वर्मा ने आम लोगों से इस योजना में बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात कही।