घर से बुलाकर छोटे भाई ने गोली मारकर की बड़े भाई की हत्या

मोदीनगर। मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में रविवार देर रात छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई ने बड़े भैया को फोन करके संपत्ति विवाद सुलझाने की बात कहकर घर के बाहर बुलाया था। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इस पर निवाड़ी और मोदीनगर थाने में पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।मुरादनगर की बृजविहार कॉलोनी निवासी रामपाल सिंह परिवार सहित रहते हैं। बताया जा रहा है कि रामपाल सिंह मूलरूप से गांव बेगमाबाद की संजयपुरी कॉलोनी निवासी हैं। कई साल पहले वह संजयपुरी कॉलोनी वाला मकान अपने भाई को बेचकर मुरादनगर की बृजविहार कॉलोनी में रहने लगे थे। बेचा गया मकान वापस लेने की बात चल रही थी। मकान किसके नाम हो, इस पर रामपाल सिंह के दोनों बेटों राजकमल उर्फ पारुल (28) और राहुल उर्फ कालू के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते करीब दस दिन पहले राजकमल उर्फ पारुल संजयपुरी कॉलोनी स्थित अपने चाचा के घर आकर रहने लगा था। राजकमल रविवार रात को चाचा के घर पर मौजूद था। छोटे भाई राहुल ने फोन कर राजकमल घर से बाहर आने को कहा। राहुल का कहना था कि बाहर आ जाओ बैठकर विवाद सुलटाना है। इसपर राजकमल घर से बाहर आ गया। इसी बीच गोली चलने की आवाज आई। जब परिजनों ने घर के बाहर आकर देखा तो राजकमल लहुलुहान हालात में जमीन पर पड़ा था। लोगों की मदद से उसे तुरन्त स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। देर रात मेरठ के अस्पताल में राजकमल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


हवाई फायरिंग करके फरार हुए हमलावर


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फोन करके राजकमल को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर के बाहर आया तो उसके पेट में एक गोली मार दी। राजकमल को गोली मारने के बाद हमलावरों ने कई रांउड हवाई फायरिंग भी की। हवाई फायरिंग करने के बाद हमलावर पैदल ही फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिस समय गोली चली ,परिवार को कोई सदस्य घर के बाहर नहीं निकला था।


पुलिस को खुद बताया किसने मारी गोली


गोली लगने के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोग राजकमल को लेकर स्थानीय जीवन अस्पताल ले गए। इसी बीच सूचना मिलने पर थानाप्रभारी जयकरण सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए थे। राजकमल ने चौकी प्रभारी को बताया कि मेरे छोटे भाई ने सम्पत्ति विवाद निपटाने के लिए फोन करके घर से बाहर बुलाया था और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर गोली मार दी। दरोगा ने राजकमल के बयान की वीडियो बना ली।


अगले माह होनी थी शादी


परिजनों ने बताया कि राजकमल उर्फ पारुल दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसकी शादी गाजियाबाद निवासी एक युवती के साथ तय हो गई थी। नवंबर माह में राजकमल की शादी होनी थी। परिजन शादी की तैयारी में लगे हुए थे।


अधिकारी कथन:


मृतक के पिता रामपाल सिंह ने अपने छोटे पुत्र राहुल उर्फ कालू व उसके दोस्त मिन्टू निवासी मुरादनगर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सम्पत्ति विवाद के चलते यह हत्या हुई है। पुलिस की पांच से अधिक टीम हत्यारोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। आरोपी की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है और उस पर निवाड़ी व मोदीनगर थाने में कई मुकदमें दर्ज है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


नीरज कुमार जादौन, एसपी देहात गाजियाबाद